scorecardresearch
 
Advertisement

बिना Covid पॉजिटिव रिपोर्ट अस्पताल नहीं कर रहे भर्ती, क्या करे मरीज? क्या बोले एक्सपर्ट

बिना Covid पॉजिटिव रिपोर्ट अस्पताल नहीं कर रहे भर्ती, क्या करे मरीज? क्या बोले एक्सपर्ट

कोरोना के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में RT-PCR और एंटीजन टेस्ट पर सवाल उठना शुरू हो गया है. कई जगह पर यह सामने आया है कि सीटी स्कैन से कोरोना की पृष्टि हो रही है. ऐसे में अस्पताल बिना सीटी स्कैन रिपोर्ट के मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं. इसपर पर डॉक्टर गौतम भंसाली ने कहा कि लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. जिनको थोड़ा सा भी संशय है वह खुद को आइसोलेट करें. साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाया जाए. देखें वीडियो.

Corona cases are continuously increasing in the country. The question also arises on RT-PCR and antigen test. There are some reports that CT scan revealing the infection of corona instead of RT-PCR test. On this, Dr Gautam Bhansali said that people need to be careful. Those who are a bit sceptical also isolate themselves. Also, contact tracing should be increased. Watch video.

Advertisement
Advertisement