सुप्रीम कोर्ट में देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले, दवाईयों की किल्लत और ऑक्सीजन संकट पर दिनभर सुनवाई चली. इस दौरान कोर्ट ने टीकों के कीमत के बारे में भी टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि हमारे यहां वैक्सीन के दामों में इतना अंतर क्यों, एक राष्ट्र के तौर पर हमें इतनी कीमत क्यों अदा करनी चाहिए. इसके अलावा ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि अगर सोशल मीडिया पर किसी ने वैक्सीन, अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की सुविधाओं के लिए पोस्ट किया हो तो उसपर दंडात्मक कार्रवाई न की जाए. दिनभर की सुनवाई के बाद अब लोगों को कोर्ट के आदेश और निर्देश का इंतजार है. देखें वीडियो.