scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के इलाज में Remdesivir क‍ितनी कारगर? AIIMS डायरेक्टर से जान‍िए

Corona के इलाज में Remdesivir क‍ितनी कारगर? AIIMS डायरेक्टर से जान‍िए

कोरोना के मामले काफी तेजी से आगे बढ़ रहे है. ऐसे में कोरोना से जुड़ी दवाएं और इंजेक्शन की कालाबाजारी होने लगी है. ऐसे में रेमडेसिविर क‍ितनी कारगर कारगर है, इसपर एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि यह ड्रग ज्यादा कारगर नहीं है, पहले के रिसर्चों में यही पाया गया था, फिर दूसरे रिसर्च में यह बात सामने आई कि इससे संक्रमित व्यक्ति के हॉस्पिटल स्टेज में कुछ दिन की कमी आती है. डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने आगे कहा कि कि रेमडेसिविर पर उतना ध्यान देने की जरूरत नहीं है, हां ऑक्सीजन एक महत्वपूर्ण बिंदू है. देखें वीडियो.

India registered over 2 lakh cases in the last 24 hours. In such a situation, black marketing of medicines and injections related to corona has started. Now the question arises how effective is Remdesivir, AIIMS director Randeep Guleria said that this drug is not very effective as it was found in earlier research, then in other research, it was revealed that it can reduce the hospital stage of an infected person. Randeep Guleria further said that there is no need to pay much attention to Remedisvir. Watch the video.

Advertisement
Advertisement