कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता जताई. तीसरी लहर में वैज्ञानिक बच्चों के संक्रमित होने की आशंका जता रहे हैं, ऐसे में बच्चों के टीकाकरण पर भी विचार होना चाहिए. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका इसलिए भी ज्यादा डरा रही है क्योंकि दूसरी लहर में ही कोरोना के केस लगातार कम होने की नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में वैज्ञानिक कोरोना वायरस के खात्मे के लिए नेजल वैक्सीन की भी बात कर रहे हैं. इस वीडियो में एक्सपर्ट से समझें कोरोना वायरस के खात्मे के लिए कितनी कारगर नेज़ल वैक्सीन?
As India battles the second wave of the Covid-19, some experts have already raised the possibility of a third wave of the pandemic. Amid the speculation of the third wave, the scientists are working on a nasal vaccine. Will the nasal vaccine be more effective? Here's what the expert said.