scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के बढ़ते कहर के बीच चुनावी रैलियों में कैसी उमड़ रही भीड़, देखें

Corona के बढ़ते कहर के बीच चुनावी रैलियों में कैसी उमड़ रही भीड़, देखें

देशभर में कोरोना के आंकड़ें लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच 5 राज्यों में चुनाव भी हो रहे हैं. ऐसे में नेताओं की तरफ बड़ी-बड़ी चुनावी रैलियां संबोधित की जा रही है. देशभर में कोरोना के दूसरे लहर को रोकने की जो कोशिश की जा रही है, ऐसे में अगर रैलियों में ऐसी भीड़ होती रही तो फिर सारे रोकथाम नाकाफी साबित होंगे. विशेषज्ञों के हिसाब अगर स्थितियां यहीं बनी रही और लोग जागरूक नहीं होते हैं तो हालात बेकाबू हो सकते हैं. देखें वीडियो.

Corona figures are continuously surging across the country. Meanwhile, elections are also being held in 5 states. Big election rallies are taking place in these states. According to experts, if conditions remain the same and people behave irresponsibly, then the situation can become uncontrollable. Watch video.

Advertisement
Advertisement