scorecardresearch
 
Advertisement

Corona से मौतों के सरकारी आंकड़ों और जमीनी हकीकत में क‍ितना फर्क, देखें

Corona से मौतों के सरकारी आंकड़ों और जमीनी हकीकत में क‍ितना फर्क, देखें

देश में लगातार 2 लाख 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहा है. कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है. लेकिन अब तक कुल दो लाख 78 हजार से ज्यादा लोगों की जान कोरोना ले चुका है, पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 4 हजार 3 सौ 29 लोगों ने जान गंवाई है. मरीज घट रहे हैं लेकिन मौतें नहीं. इस बीच लगभग हर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन मौतों के आंकड़ें छिपाने का डर लग रहा है. देखें वीडियो.

India is witnessing over 2 lakh 50 thousand cases every day. The recovery rate of corona patients getting better day by day. But till now more than two lakh 78 thousand people have lost their lives. Cases are decreasing significantly, but no deaths. Meanwhile, almost every state government and local administration are accused of hiding the statistics of deaths. Watch video.

Advertisement
Advertisement