scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus से जूझ रहा देश, महामारी के बीच ब्लैक फंगस का प्रहार! कैसे करें बचाव?

Coronavirus से जूझ रहा देश, महामारी के बीच ब्लैक फंगस का प्रहार! कैसे करें बचाव?

जब देश में कोरोना के खतरे से जूझ रहा है तभी एक नया संकट सामने मुंह बाये खड़ा है. इस खतरे का नाम है ब्लैक फंगस.. ये बीमारी कोरोना के मरीजों और इससे तुरंत ठीक हुए मरीजों के लिए खतरनाक बताया जा रहा है. आईसीएमआर ने इसे लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR ने एक एडवाइजरी की है, जिसमें नए संकट के बारे में बताया गया है. ये संकट है म्यूकरमायोसिस का जिसे ब्लैक फंगस इंफेक्शन भी कहते हैं. चिंता की बात ये है कि कोरोना से संक्रमित मरीज या इससे ठीक हुए मरीज में म्यूकरमायोसिस यानी ब्लैक फंसग का संक्रमण ज्यादा देखा गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन लोगों के शरीर में बीमारी से लड़ने की क्षमता कमजोर पड़ जाती है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Arash of cases of mucormycosis, commonly known as black fungus, is being reported among people who are recovering or have recovered from Covid-19 even as India battles the coronavirus emergency. In this episode, we discussed the symptoms and treatment of mucormycosis or Black Fungus. Watch the video.

Advertisement
Advertisement