scorecardresearch
 
Advertisement

फिर 4 लाख से ज्यादा Corona के मामले, लगातार दूसरे दिन 4000 से अधिक मौैतें

फिर 4 लाख से ज्यादा Corona के मामले, लगातार दूसरे दिन 4000 से अधिक मौैतें

भारत में लगातार चाल लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 4 लाख 3 हजार 738 नए केस आए हैं. वहीं लगातार दूसरी बार कोरोना से 4092 लोगों की मौतें सामने आई है. इनमें सबसे ज्यादा 864 मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई है. यहां से एक बेहतर खबर है राज्य में रिकवरी रेट 92 प्रतिशत तक जा पहुंची है. देखें वीडियो.

India registers over 4 lakh 3 thousand 738 new cases of corona in the last 24 hours. Also, 4092 deaths were reported in a single day for the second consecutive day. Of these, the highest 864 deaths have been recorded in Maharashtra. Watch video.

Advertisement
Advertisement