scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के मामलों में आयी कमी, मौतों की संख्या अभी भी 4 हजार के पार

Corona के मामलों में आयी कमी, मौतों की संख्या अभी भी 4 हजार के पार

देशभर में कोरोना के मामले में हल्की सी कमी आई है. लेकिन मौतों की संख्या अभी भी चार हजार के उपर है. ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में 3 लाख,11 हजार, 177 मामले और 4077 मौतें दर्ज की गई है. कोरोना से होने वाली मरने वालों कि संख्या में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है. यहां 24 घंटे में 960 मौतें और 35 हजार से से कम मामले सामने आए. इसके अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश में भी कोविड के आंकड़ों में कमी आई है. देखें वीडियो.

India registers a slight decrease in corona cases across the country. According to the latest data, 3 lakh, 11 thousand, 177 cases and 4077 deaths have been recorded in the country in the last 24 hours. Maharashtra is the worst-hit state by the Covid-19 pandemic. The state reported 960 deaths and 35 thousand cases in 24 hours. Watch video.

Advertisement
Advertisement