scorecardresearch
 
Advertisement

पतंजलि के कर्मचारियों के Corona से संक्रमित होने की खबर अफवाह, बोले बाबा Ramdev

पतंजलि के कर्मचारियों के Corona से संक्रमित होने की खबर अफवाह, बोले बाबा Ramdev

योग गुरू बाबा रामदेव ने पतंजलि के 83 स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने की खबर को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि यह कहना कि कोरोना पतंजलि में फैला है यह महज अफवाह है. स्वामी रामदेव ने हां पतंजलि में एडमिशन लेने जो लोग आए थे, उनमें से कुछ लोग पॉजिटिव पाए गए थे, ज्यादातर लोग तो अब घर भी जा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमने अपने यहां कोविड सेंटर बना रखे हैं, बिना टेस्टिंग के हम किसी को प्रवेश नहीं दे रहे हैं. देखें वीडियो.

Yoga Guru Baba Ramdev has denied the news of Patanjali's 83 staff getting infected by corona. He said that it is a mere rumor that the corona has spread in Patanjali. Also, he said that we have established a covid Center here, without testing we are not giving admission to anyone. Watch the video.

Advertisement
Advertisement