कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाए गए पोस्टर मामले में की गई गिरफ्तारी के खिलाफ खुलकर सामने आ गई है. दरअसल दिल्ली में प्रधानमंत्री के खिलाफ पोस्टर लगाने के बारे में 12 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पुलिस ने कुल 25 एफआईआर दर्ज किया है. अब इसके खिलाफ जयराम रमेश ने अपने घर के बाहर पोस्टर लगा कर केंद्र सरकार को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी है. देखें वीडियो.
Congress leader Jairam Ramesh pasted posters asking Prime Minister Narendra Modi where have Covid-19 vaccines disappeared. Also, he dared Delhi police on this matter. Earlier, about 12 people were arrested for pasting posters against Prime Minister. Watch video.