scorecardresearch
 
Advertisement

Corona से Maharashtra में रिकॉर्ड मौतें, 24 घंटे में 1,320 लोगों ने गंवाई जान, देखें 25 खबरें

Corona से Maharashtra में रिकॉर्ड मौतें, 24 घंटे में 1,320 लोगों ने गंवाई जान, देखें 25 खबरें

देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 26 हजार 672 नए केस सामने आए हैं. रिकवरी रेट भी 92 फीसदी तक पहुंच गया है. लेकिन इन सबके बावजूद मौतों की बढ़ती संख्या चिंतित करने वाली है. प्रदेश में सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा 1320 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं दूसरे नंबर पर कर्नाटक में 624 लोगों ने दम तोड़ दिया है. अन्य खबरों के लिए देखें वीडियो.

Corona cases dropped down significantly all over the country. 26 thousand 672 new cases have been reported from Maharashtra in 24 hours. The recovery rate has also reached 92 percent. But despite all this, the increasing number of deaths is a concern of worries. Maximum 1320 people have lost their lives in the state. On the other hand, 624 people have died in Karnataka. Watch video for other news.

Advertisement
Advertisement