scorecardresearch
 
Advertisement

सुस्त पड़ी Corona की रफ्तार, धीरे-धीरे Lockdown हटाने की तैयारी में कई राज्य

सुस्त पड़ी Corona की रफ्तार, धीरे-धीरे Lockdown हटाने की तैयारी में कई राज्य

देश में कोरोना की दूसरी लहर का डाउन फॉल शुरु हो चुका है. राज्यों ने अनलॉक की तरफ कदम तेज कर दिये हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने देश में जो कहर मचाया. वो पहली लहर के मुकाबले कई गुना ज्यादा है. लेकिन अब दूसरी लहर में मामले कम आने शुरू हो चुके हैं. 28 मई को देश में कोरोना के 1 लाख 73 हजार 790 केस सामने आए. 28 अप्रैल को यानी एक महीने पहले यह संख्या 3 लाख 86 हजार से ज्यादा थे. देखें वीडियो.

Corona cases dropping down significantly in the country. On May 28, lakh 73 thousand 790 cases of the corona were reported in the country. These cases were more than 3 lakh 86 thousand a month ago. In view of the situation, many states were heading towards the process of unlocking. Watch video.

Advertisement
Advertisement