देश भर में कोरोना के नए केस में लगातार कमी आ रही है. 24 घंटे में नए केस दो लाख से भी कम रह गए हैं . दिल्ली- मुंबई में तो नए केस घट रहे हैं लेकिन दक्षिण के राज्यों में आफत जारी है. इन सबके बीच ब्लैक फंगस का कहर तो उधर व्हाइट और येलो फंगस से भी लोगों में डर है. इसके अलावा विदेशों से खरीद को लेकर केंद्र और राज्यों में टकराव अभी भी जारी है. देखें वीडियो.
Corona cases are decreasing significantly in the last few days. In 24 hours, new cases reach below 2 lakh. But cases increasing in south India increasing concerns. Between this, surging cases of fungus also frightening the country. Watch video.