नए साल पर लोग सेलिब्रेशन के मूड है. इस बीच चेतावनी जारी की जा रही है कि भारत में जनवरी के महीने में कोरोना की नई लहर आ सकती है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, अगले 40 दिन कोरोना संक्रमण के लिहाज से काफी गंभीर हो सकते हैं. सबसे ब़ड़ा खतरा दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों से है. देखें ये वीडियो.
People are in the mood for celebration on the occasion of New Year. Meanwhile, warnings are being issued that a new wave of corona may come in India in the month of January. Watch this video for more.