भारत में कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पूतनिक वी वैक्सीन लगाई जा रही हैं. इनमें भी सबसे ज़्यादा डोज़ कोविशील्ड की लगाई जा रही है. अब तक लगी वैक्सीन डोज़ में से 90 फीसदी से ज़्यादा कोविशील्ड हैं. भारत सरकार अगले कुछ महीनों में इस बात पर रिसर्च करेगी कि क्या कोविशील्ड की सिंगल डोज़ कोरोना से बचाने के लिए काफी है. इसके साथ ही बीएचयू के वैज्ञानिकों ने भी अपनी स्टडी में पाया है कि कोरोना से ठीक हुए लोगों के लिए वैक्सीन की एक डोज ही पर्याप्त है. देखें वीडियो.
Covaxin, Covishield and Sputnik V vaccine are being inoculated in India. Among these too, the highest dose of Covishield is being applied. Now Government of India is doing research on whether a single dose of vaccine is enough to protect against corona. Along with this, BHU scientists also found in their study that only one dose of vaccine is enough for people to cure corona. Watch the video.