scorecardresearch
 
Advertisement

विपक्ष की मांग- मेडिकल उपकरण खरीदने में खर्च हो PM CARES फंड

विपक्ष की मांग- मेडिकल उपकरण खरीदने में खर्च हो PM CARES फंड

कोरोना पर सरकार और विपक्ष के बीच खाई बढ़ती जा रही है। 12 विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कोरोना की दूसरी लहर से बनी परिस्थितियों के लिए सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. इसके अलावा चिट्ठी में कहा गया है कि PM CARES और निजी ट्रस्ट में जमा अघोषित पैसे का इस्तेमाल ऑक्सीजन और मेडिकल उपकरण खरीदने में खर्च हो. सभी बेरोजगारों को हर महीने कम से कम 6000 रुपए दिए जाएं . इसके अलावा जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दिया जाए और कृषि कानूनों को रद्द कर अन्नदाताओं को महामारी का शिकार बनने से रोके जाने की मांग की. देखें वीडियो.

In a joint letter to Prime Minister Narendra Modi, 12 Opposition parties have urged the government to immediately begin a free, universal mass vaccination campaign across the country. Also, opposition demands to use the PM CARES fund to buy oxygen and medical equipment and all be given at least 6000 rupees every month in the time of the pandemic. Watch video.

Advertisement
Advertisement