कोरोना से बचाव के मोरचे पर पीएम मोदी एक बार एक्शन में आ गए हैं. आज उन्होंने मुख्यमंत्रियों के साथ एक्शन प्लान पर मंथन किया और देश को आगाह किया कि वो दूसरी लहर के खतरे को नजरअंदाज ना करें. पीएम मोदी ने बेहतर टीकाकरण अभियान चलाने वाले राज्यों की तारीफ की. कोरोना रोकने और वैक्सिनेशन के लिहाज से यह बैठक बेहद अहम है. प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में क्या कहा? जानने के लिए देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.