scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के कहर से जूझ रहा देश, Oxygen की किल्लत, संकट में भारत के साथ खड़े 40 से ज्यादा देश

Corona के कहर से जूझ रहा देश, Oxygen की किल्लत, संकट में भारत के साथ खड़े 40 से ज्यादा देश

ऑक्सीजन के लिए तड़पते मरीज कोरोना त्रासदी की सबसे भयावह तस्वीर का हिस्सा हैं. अलग-अलग राज्यों में ऑक्सीजन की मांग इसीलिए इतनी तेजी से बढ़ी कि सारी तैयारियां मांग के सामने छोटी नजर आईं. अप्रैल 20 से लेकर 30 तक के बीच महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की मांग 1500 मीट्रिक टन से बढ़कर 2000 मीट्रिक टन तक पहुंच गई. गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में भी ऐसी ही स्थितियां नजर आईं. जैसे दिन बीतते गए, ये मांग बढ़ती गई. ऐसे में भारत की कोशिशें तेज हो गईं, वहीं भारत को मदद देने के लिए 40 देश सामने आए. ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर से लेकर जरूरी दवाइयां तक विदेश से आ रही हैं. देखें रिपोर्ट.

India is facing a Coronavirus crisis. Amid Covid-19 second wave, oxygen shortage is being reported across the nation. Oxygen demand has increased suddenly in the second wave. Nearly 40 countries have come forward to help India by sending critical oxygen-related supplies, rapid testing kits, masks, PPE kits, etc. Watch this report.

Advertisement
Advertisement