scorecardresearch
 
Advertisement

देश में रिकॉर्ड Vaccination: किसे लगा Corona का 100 करोड़वां टीका?

देश में रिकॉर्ड Vaccination: किसे लगा Corona का 100 करोड़वां टीका?

New Delhi स्थित RML Hospital (Ram Manohar Lohia Hospital) में वाराणसी से आए एक शख्स Arun Rai ने 100 करोड़वां Teeka लगवाया, इस दौरान PM Modi उनसे मिले. भारत ने कोरोनावायरस वैक्‍सीनेशन में नया इतिहास रच दिया है, इस मौके पर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के डायरेक्‍टर जनरल Tedros Adhanom Ghebreyesus ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों, हेल्‍थवर्कर्स और लोगों को भी बधाई दी है. इस मौके पर आज देश भर में कई जगह कार्यक्रम हुए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement