scorecardresearch
 
Advertisement

Corona की बेकाबू रफ्तार, केंद्र सरकार की बढ़ी चिंता

Corona की बेकाबू रफ्तार, केंद्र सरकार की बढ़ी चिंता

देश में एक दिन में कोरोना का आंकड़ा अब एक लाख के पार जा चुका है. ये अब तक की सबसे बड़ी चेतावनी है फिर भी लोगों में ना तो खौफ दिख रहा है और ना ही कोविड गाइडलाइन्स का कोई खयाल. इसी वजह से तेजी से हालात बिगड़े हैं. ऐसे में तमाम प्रभावित राज्यों और केंद्र सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. आउट ऑफ कंट्रोल मामलों को लेकर कल प्रधानमंत्री मोदी ने हाईलेवल बैठक भी की. इस मीटिंग में पीएम ने जन भागीदारी और जन आंदोलन पर जोर दिया. देखें वीडियो.

Corona cases record over one lakh across the country in the last 24 hours. But people still seem to be careless. This is why the situation has deteriorated rapidly. In such a situation, the biggest challenge has arisen in front of all the affected states and the central government. Earlier, Prime Minister also took the high-level meeting on Sunday over the deteriorating situation due to Covid. Watch video.

Advertisement
Advertisement