लगातार देशभर में कोरोना के आंकड़ें 4 लाख से ज्यादा आ रहे. हालात बिगड़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई है. स्थिति को दिल्ली और उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन 17 मई के लिए औऱ बढ़ा दिया गया है. दिल्ली में मेट्रो सेवा को कल से बंद कर दिया गया है. शादियों को लेकर भी नई गाइडलाइन जारी की गई है. इस एपिसोड में जानिए कि इस बार के लॉकडाउन के दौरान किन नियमों को और कड़ा कर दिया गया है. देखें वीडियो.
India registers over 4 lakh cases in the last 24 hours. Situations are getting worse day by day. The Health system seems to be completely collapsed. Lockdown has been extended by the government of Delhi and Uttar Pradesh for a week. Rules are made more stricter than before. Also, the metro service in Delhi will be closed from tomorrow. Watch video.