scorecardresearch
 
Advertisement

पड़ोसी देशों को क‍िस करार के तहत दी गईं वैक्सीन, Sambit Patra ने बताया

पड़ोसी देशों को क‍िस करार के तहत दी गईं वैक्सीन, Sambit Patra ने बताया

भारत में वैक्सीनेशन की जरूरत होने के बाद भी दूसरे देशों को वैक्सीन देने के मामले पर सरकार घिरती नजर आ रही. इस दौरान संबित पात्रा ने कहा कि पड़ोसी देशों के मदद के तहत वैक्सीन दी गई. साथ ही उन्होंने WHO के नियमों के तहत बंधे होने की वजह से टीके भेजे गए. इसमें पहला यह है कि दूसरे देशों से वैक्सीन बनानी वाली कच्चे वस्तुओं के बदले टीका भेजा गया. दूसरा कोविशील्ड का लाइसेंस बाहर का है. इसके तहत कोविशील्ड को बाहर वैक्सीन भेजना जरूरी हो जाता है. देखें वीडियो.

The government seemed to be surrounded by the issue of sending vaccines to other countries. On this Sambit Patra said that the vaccine was given under the AID process to the neighboring countries. Also, he said we have to send vaccines abroad because we were bound under WHO rules. For more information watch this video.

Advertisement
Advertisement