scorecardresearch
 
Advertisement

लोगों के जमा करके रखने की वजह से देश में रेमडेसिविर की कमी! देखें क्या बोले Dr Guleria

लोगों के जमा करके रखने की वजह से देश में रेमडेसिविर की कमी! देखें क्या बोले Dr Guleria

देश में कोरोना के मरीजों के आंकड़े बढ़ने के साथ दवाओं रेमडेसिविर के इंजेक्शन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है. इसपर एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा लोगों के जमा करके रखने की वजह से देश में रेमडेसिविर की कमी हो रही है. सबको समझना होगा कि रेमडेसिविर को जमा करके रखने से ज्यादा फायदा नहीं होने वाला है. साथ ही उन्होंने बताया देश में फिर से भारी मात्रा में रेमडेसिविर के प्रोडक्शन की शुरुआत हो गई है. देखें वीडियो.

As the corona cases increase in the country, there is a huge shortage of medicines and injection of Remedisvir occurs. On this, Dr Randeep Guleria, director of AIIMS, said that due to the hoarding of Remedisvir, its shortage occurs in the country. Accumulation is not going to prove much beneficial. Also, he told that the production of Remadecivir has started in huge quantity again in the country. Watch the video.

Advertisement
Advertisement