scorecardresearch
 
Advertisement

Corona: Maharashtra पर डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा, अब तक 5 मरीजों की मौत

Corona: Maharashtra पर डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा, अब तक 5 मरीजों की मौत

देश में कोरोना वायरस का डेल्टा वायरस अब भी तबाही मचा रहा है. इस बीच महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस जानलेवा साबित हो रहा है। अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं डेल्टा प्लस के 66 केस सामने आ चुके हैं। अब तक जिन 5 लोगों की मौत हुई है उन सभी की उम्र 65 से अधिक है. यही नहीं उनमें से दो ने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी थी. ऐसे में डेल्टा प्लस का नया खतरा अब डराने लगा है. डेल्टा प्लस वैरिएंट को पहले ही केंद्र सरकार Variant of Concern घोषित कर चुकी है. तमाम वैक्सीन कंपनियों की नज़र इस वेरिएंट पर है. क्योंकि इसे हराए बगैर कोरोना को नहीं हराया जा सकता. देखें वीडियो.

The delta virus of Coronavirus is still a concern for the country. Meanwhile, Delta Plus is proving fatal in Maharashtra. So far 5 people have died while 66 cases of Delta Plus have been reported in the state. All the 5 people who have died so far are above 65 years of age. Watch video.

Advertisement
Advertisement