scorecardresearch
 
Advertisement

त्योहारों पर Corona का साया, Holi और शब-ए-बारात के सार्वजनिक समारोहों पर पाबंदी

त्योहारों पर Corona का साया, Holi और शब-ए-बारात के सार्वजनिक समारोहों पर पाबंदी

महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्नाटक और पंजाब जैसे राज्यों में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है. महाराष्ट्र के परभनी, नांदेड़ और बीड में लॉकडाउन की नौबत आ गई. तो मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर के बाद चार और शहरों में रविवार को लॉकडाउन का फैसला करना पड़ा. अब 29 मार्च को होली है, तमाम राज्य सरकारों ने होली के सार्वजनिक समारोहों पर पाबंदी लगा दी है. इस वीडियो में देखें त्योहारों पर कैसे मंडरा रहा है कोरोना का साया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

With festivals like Holi, Shab e Barat around the corner, states like Maharashtra, Gujarat, Kerala, Karnataka and Punjab have issued new covid guidelines. The guidelines have been issued in the wake of sudden spike in coronavirus cases in India.

Advertisement
Advertisement