कोरोना की रफ्तार बेकाबू है और सारे इंतजाम फेल साबित हो रहे हैं आखिर क्यों इस बार कोरोना इस रफ्तार से फेल रहा है? इसकी वजह है वो खतरनाक कोरोना वैरिएंट जिसको देसी वेरिएंट कहा जा रहा है. ये डबल म्यूटेंट वेरिएंट है जिसको नाम दिया गया है बी -1-617 लेकिन ज्यादा आसान शब्दों मे इसकी देसी वेरिएंट कह सकते हैं. नेशनल सेंट्रल फॉर डिजीज कंट्रोल ने भी कहा है कि देसी वैरिएंट से करोना फैल रहा है. आज कोरोना के इस नए वेरिएंट पर बात करने के लिए आजतक के साथ जुड़े कई एक्सपर्ट. देखें क्या बोले डॉ गौतम भंसाली, कोविड टास्क फोर्स के सदस्य, जब उनसे पूछा गया कि हम उस समय क्या कर रहे थे जब हमने तैयारी के लिए लॉकडाउन लगाया था?
The National Centre for Disease Control (NCDC) recently reported that a "new double mutant variant" of the novel coronavirus has been found in India. The question that arises is whether this variant is causing the massive surge in Covid-19 cases in the country. Today on AajTak, experts talked about this new variant and lack of healthcare arrangements in the country.