scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi को रोज 700 MT ऑक्सीज़न रोज़ सप्लाई करना होगा, कोर्ट का केंद्र को निर्देश

Delhi को रोज 700 MT ऑक्सीज़न रोज़ सप्लाई करना होगा, कोर्ट का केंद्र को निर्देश

दिल्ली में ऑक्सीजन की संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से फिर कहा कि दिल्ली को रोज़ 700 MT ऑक्सीज़न रोज़ सप्लाई करना होगा. वहीं दिल्ली सरकार ने कोर्ट ने कहा कि सुबह 9 बजे तक दिल्ली को केवाल 89 MT ऑक्सीज़न ही मिला है, 16 MT रास्ते में है. इसपर जस्टिस चंद्रचूड़ ने केंद्र को निर्देश देते हुए कहा कि आपको 700 MT रोज़ ऑक्सीज़न दिल्ली को देना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा न होने की स्थिति में कोर्ट सख्त कदम उठा सकती है. देखें वीडियो.

Amid the oxygen shortage in Delhi, the Supreme Court directed the central government to ensure the 700 metric tons of oxygen to the national capital every day. The court said that if this not happen, the court can take strict steps. At the same time, the Delhi government informed to court that till 9 am, Delhi has received only 89 MT of oxygen, 16 MT is on the way. Watch video.

Advertisement
Advertisement