कोरोना के आंकड़ें देशभर में लगातार बढ़ रहे हैं. लगातार 4 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. तामिलनाडु की भी हालात चिंताजनक बनी हुई है. राज्य में 24 घंटे में 26 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है. आपको बता दें कि कल ही स्टालिन सरकार बनी और 24 घंटे में ही 10 मई से 24 मई के बीच राज्य में ल़ॉकडाउन का फैसला कर लिया गया. देखें वीडियो.
Corona’s cases surging continuously across the country. More than 4 lakh cases are being reported constantly. The Situation of Tamil Nadu remains worrying. More than 26 thousand cases have been reported in the state in the last 24 hours. In view of situation lockdown in the state-imposed from May 10 to May 24. Watch video.