scorecardresearch
 
Advertisement

Corona: संकट सर के ऊपर आने के बाद क्यों जागे? देखें क्या बोले TMC प्रवक्ता

Corona: संकट सर के ऊपर आने के बाद क्यों जागे? देखें क्या बोले TMC प्रवक्ता

पिछले 4 दिनों से देशभर में 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर मदद न करने का आरोप लगाया है. वहीं टीएमसी पर संकट सर के ऊपर आने के बाद जागने का आरोप लग रहा है. इसपर टीएमसी प्रवक्ता मनोजीत मंडल ने कहा कि हमें कोरोना के पहले वेब के समय काम नहीं करने दिया गया. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर वैक्सीन के कम डोजेस देने का आरोप लगाया. वीडियो में जानिए मनोजीत मंडल ने और क्या कहा. देखें वीडियो.

India registered over two lakh cases for the fourth consecutive days. Meanwhile, Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has accused the central government of not helping. At the same time, TMC is accused of responding late to the second wave of coronavirus. On this, TMC spokesman Manojit Mandal said that we were not allowed to work during the first wave of Corona. Also, he accused the central government of supplying enough vaccine which is needed to state. Watch video.

Advertisement
Advertisement