scorecardresearch
 
Advertisement

Unlock 3.0 के लिए Delhi तैयार, जानिए चरणों में क्यों हटाया जा रहा है लॉकडाउन

Unlock 3.0 के लिए Delhi तैयार, जानिए चरणों में क्यों हटाया जा रहा है लॉकडाउन

इस बार दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर का जबरदस्त खौफ दिखा. संक्रमण का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा है. ऑक्सीजन की जबरदस्त किल्लत होने लगी थी. बड़ी संख्या में संक्रमितों की जान चली गई. हालात आउफ ऑफ कंट्रोल हो गए. अब जाकर हालात सुधरने लगे हैं. लेकिन ये तभी तक है जबतक सावधानी बरती जा रही है. यही वजह रियायत देने में केजरीवाल सरकार फूंक-फूंक के कदम आगे रख रही है. क्योंकि अगर थोड़ी सी भी लापरवाही हुई तो स्थिति पहले जैसा होने में बिल्कुल समय नहीं लगेगा. देखें वीडियो.

As corona cases dropped down significantly, people are on a sigh of relief. There was a time severe shortage of oxygen erupts in the hospital in the second wave of the corona. Things got out of control. Now the situation has started improving. But this is only as long as precautions are being taken. Watch video.

Advertisement
Advertisement