scorecardresearch
 
Advertisement

देश में Corona के मामलों में फिर हुई बढ़त, 24 घंटे में आए 50,848 नए केस

देश में Corona के मामलों में फिर हुई बढ़त, 24 घंटे में आए 50,848 नए केस

देश में कोरोना के ताजा आंकड़ो में थोड़ी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. कल की कमी के बाद आज 50 हजार से अधिक नए केस आए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 50,848 नए केस आए हैं, जबकि 68 हजार से अधिक लोग ठीक हो गए हैं. वहीं 24 घंटे में 1358 लोगों ने दम तोड़ दिया है. एक दिन पहले देश में 91 दिनों में पहली बार 50 हजार से कम केस आए थे, कल 42,640 नए केस दर्ज किए थे. देखें

India recorded 50,848 new Covid-19 cases, pushing the overall cases tally to 3,00,28,709, according to the data released by the Ministry of Health and Family Welfare on Wednesday. A day earlier (on Tuesday), the country, for the first time in 91 days, had recorded less than 50,000 daily cases at 42,640.

Advertisement
Advertisement