scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Update: कोरोना के नए मामलों में मामूली कमी, मौत की तादाद बढ़ी, देखें ताजा आंकड़े

Coronavirus Update: कोरोना के नए मामलों में मामूली कमी, मौत की तादाद बढ़ी, देखें ताजा आंकड़े

देश में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिली है, भारत में पिछले 24 घंटे में 38,079 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, वहीं, 560 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इससे पहले शुक्रवार को 38,949 नए केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 43,916 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,87,880 है. वहीं, इस महामारी के कारण अब तक 4,13,091 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 3,10,64,908 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. देखें

India reported 38,079 new Covid-19 cases on Saturday, with 560 people succumbing to the infection in the last 24 hours, according to data shared by the Union Health Ministry. The country’s cumulative caseload declined to 4,24,025, of which total recoveries were at 3,02,27,792 across the country. Active cases constitute 1.59 per cent of the total caseload. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement