scorecardresearch
 
Advertisement

देश में Corona की रफ्तार में मामूली बढ़ोतरी, 24 घंटे में 1.32 लाख नए केस

देश में Corona की रफ्तार में मामूली बढ़ोतरी, 24 घंटे में 1.32 लाख नए केस

देश में कोरोना की रफ्तार में एक बार फिर मामूली बढ़ोतरी हो गई है. 24 घंटे में करीब 1 लाख 32 हजार नए केस सामने आए है. कल की तुलना में नए मरीजों में बढ़ोतरी होने से चिंता बढ़ी है. ठीक होने वाले मरीज लगातार बढ रहे हैं. 24 घंटे में दो लाख 31 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से जंग जीत गए हैं. हालांकि मौत का आंकड़ा जरूर चिंताजनक है. 24 घंटे में 3207 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है. कल ये आंकड़ा 2800 के करीब था. दिल्ली-मुंबई के हालात सुधर रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा मामले अब भी दक्षिण के राज्यों से आ रहे हैं. देखें

India has registered 1,32,788 new cases and 3,207 deaths in the last 24 hours, according to the Union Home Ministry. Today’s Covid-19 caseload was slightly higher than Tuesday’s when the country reported the lowest infections since April 8 at 1.27 Lakh. Here are the top developments.

Advertisement
Advertisement