भारत इस वक्त कोरोना वायरस की भयानक लहर का सामना कर रहा है. हर बदलते दिन के साथ देश में कोरोना के नए मामलों का रिकॉर्ड टूटता ही जा रहा है. बीते 24 घंटे में भी भारत में रिकॉर्डतोड़ कोरोना के केस सामने आए हैं. सोमवार को भारत में कुल 3.52 लाख कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं, जो अबतक दुनिया में सबसे बड़ा आंकड़ा है. आपको बता दें कि ये लगातार पांचवां दिन है, जब भारत में कोरोना के मामले तीन लाख के पार चले गए हैं. यानी पिछले 5 दिनों में ही देश में 15 लाख नए कोरोना के केस सामने आए गए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The coronavirus caseload and death toll hit new records for a fifth straight day as India faced a deluge of over 3.52 lakh Covid-19 cases and 2,812 deaths in a single day. Hospitals, overwhelmed by the surge in Covid-19 positive patents, said they were in crisis, with most hospitals full and running out of medical oxygen to treat critical patients.