scorecardresearch
 
Advertisement

बाजारों में उमड़ रही है भीड़, Corona को लेकर काफी लापरवाह हुए लोग

बाजारों में उमड़ रही है भीड़, Corona को लेकर काफी लापरवाह हुए लोग

कोरोना गया नहीं और लोग बेपरवाह हो गए. देश हो या दुनिया हर जगह ऐसे लोगों की भरमार है, जिन्हें ना कोरोना की चिंता है, जान की फिक्र. दिल्ली वाले भी किसी से कम नहीं है. बाजारों में इस कदर लोग उमड़ रहे हैं कि तीन बाजारों को बंद करना पड़ा. लेकिन बाकी बाजारों में कोई फर्क पड़ा हो ऐसा नहीं है. लोग घर से बाहर निकल-निकल कर कोरोना को न्योता दे रहे हैं. अब तो स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी भी चल रही है. बिहार, हरियाणा और गुजरात में अगली हफ्ते से शर्तों के साथ स्कूल-कॉलेज खुल जाएंगे. ऐसे में आने वाले समय में कोरोना को लेकर और सावधानी बरतने की आवश्यकता है. देखें वीडियो.

Amid decreasing cases of coronavirus, people became careless. In Delhi, People gathered in markets in such a number that three markets had to be closed. Apart from this Schools and colleges will open with conditions from next week in Bihar, Haryana, and Gujarat. In such a situation, we should be on alert mode amid the thereat of corona third wave. Watch video.

Advertisement
Advertisement