scorecardresearch
 
Advertisement

Vaccine की कोई कमी नहीं, प्रबंधन और बेहतर करने की जरूरत, बोले Randeep Guleria

Vaccine की कोई कमी नहीं, प्रबंधन और बेहतर करने की जरूरत, बोले Randeep Guleria

देशभर में कोरोना के आंकड़ें 2 लाख 34 हजार से पार कर चुका है. कोविड के बढ़ते मामलों के बीच डॉ रणदीप गुलेरिया ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि स्थिति काफी गंभीर कि अगर हमें कोरोना के केसेज कम करना है तो हॉस्पिटल का इंफ्रास्ट्रक्चर और कोविड केयर सेंटर बढ़ाने पड़ेंगे. हमें यह ध्यान देना पड़ेगा कि कहीं भी गैदरिंग न हो, तभी हम कोरोना बढ़ते केसेज रोक पाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास वैक्सीनेशन की कमी नहीं, बल्कि प्रोडक्शन बढ़ रहा है. बस हमें वैक्सीन प्रबंधन और बेहतर करने की जरूरत है. जिन राज्यों में ज्यादा केसेज हैं,वहा वैक्सीन का वितरण ज्यादा करने पर ध्यान देना पड़ेगा. देखें वीडियो.

India witnessed over 2 lakh 34 thousand cases nationwide. Amid growing cases of Covid, Dr Randeep Guleria said that situation is very critical in the country. He said that if we want to reduce the corona cases, we need better hospital's infrastructure and the Covid Care Center. Also, we have to pay attention crowd should not gather anywhere. Dr Guleria further said that there is no shortage of vaccination. All we need to do is improve vaccine management. Watch video.

Advertisement
Advertisement