देश में वैक्सीनेशन के महाअभियान का आगाज हो चुका है. सोमवार को एक ही दिन में 86 लाख से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया. इन सबके बीच सियासत भी जमकर हो रही है. आज राहुल गांधी कोरोना प्रबंधन को लेकर श्वेत पत्र लेकर आएं. उन्होंने सरकार को कुछ नसीहत दी. कुछ शिकायतें की भी की. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन पर किसी भी राज्य से भेदभाव ना हो. वहीं जवाब बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया. देखें वीडियो.
India speeds up its vaccination process. Over 86 lakh people got vaccinated on Monday. Between all this politics is also intensified on vaccination management. Rahul Gandhi releases a white paper blueprint regarding Corona management. During this, he said that there should be no discrimination from any state amid the vaccination process. Watch video.