कोरोना के आंकड़ों को लेकर सरकार पर सवाल उछना शुरू हो गया है. एक विदेशी मैगजीन ने अपने लेख में ये दावा कर दिया कि भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा 5 से 7 गुना ज़्यादा हो सकता है. इस पर बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम का कहना है कि जो कुछ भी न्यूयॉर्क टाइम्स में भी छपा हुआ है, वह गलत मेथेडलॉजी है, बिना किसी होमवर्क के ये खबर छाप दी गई है. इसमें जो भी छपा है अफवाह फैलाने के मद्देनजर किया गया है. देखें वीडियो.
Questions have started arising on the government regarding the figures of Corona. A foreign magazine claimed in its article that the death toll from corona in India could be 5 to 7 times more. On this, BJP spokesperson Syed Zafar Islam says that whatever is printed in the New York Times is also a wrong methodology, this news has been published without any homework. Whatever is printed in it has been done in view of spreading rumours. Watch video.