scorecardresearch
 
Advertisement

Corona पर 'ट्रायल एंड एरर' मैथेड पर हो रहा काम? देखें मेडिकल एक्सपर्ट की राय

Corona पर 'ट्रायल एंड एरर' मैथेड पर हो रहा काम? देखें मेडिकल एक्सपर्ट की राय

कोरोना को लेकर सरकार लगातार गाइडलाइन बदल रही है. इस बार प्लाज्मा थेरेपी को लेकर एक नया संशोधन हुआ है. केंद्र सरकार ने प्लाज्मा थेरेपी को कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से हटा दिया है. अब सवाल यह हो रहा है कि कोरोना पर पर 'ट्रायल एंड एरर' मैथेड पर काम हो रहा है. इस पर डॉ रवि मलिक का कहना है कि मेडिकल साइंस बिना 'ट्रायल एंड एरर' मैथेड के काम कर ही नहीं सकता है. इस मैथेड का पालन करने पर हमें इलाज की कई पद्धितियों के बारे में मालूम पड़ता है. कोरोना के मामले में भी यही हो रहा है. अब हम इस महामारी से लड़ने के लिए ज्यादा तैयार हैं. देखें वीडियो.

The government is constantly changing the guidelines regarding Corona. Now central government has removed plasma therapy from the covid treatment protocol. The question arises that is we are dealing with corona by 'trial and error method. On this, Dr. Ravi Malik says that medical science cannot work without the 'trial and error method. By following this method, we get to know about many methods of treatment. Now we are more ready to fight this epidemic. Watch the video.

Advertisement
Advertisement