scorecardresearch
 
Advertisement

रूसी Corona Vaccine स्पूतनिक V भारत में कब से मिलेगी? जानें क्या है तैयारी

रूसी Corona Vaccine स्पूतनिक V भारत में कब से मिलेगी? जानें क्या है तैयारी

स्पूतनिक वी को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत इसी महीने मिली है. हालांकि स्पूतनिक वी, भारत के डॉ रेड्डीज लैब समेत 6 मैन्यूफैक्चरर्स के साथ अपना इंडिया प्लान बहुत पहले बना चुका है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि स्पूतनिक वी, भारत में वैक्सीन की कमी को तेजी से पूरा करेगा. शुरुआत में रूस में बनी स्पूतनिक वी वैक्सीन भारत आएगी. भारत में बनी इस रूसी वैक्सीन को उपलब्ध होने में कम से कम जून तक का समय लग जाएगा. देखें वीडियो.

Sputnik V has received permission to emergency use in India this month. However, Sputnik V has already made its India plan with 6 manufacturers including Dr. Reddy's Lab of India. In such a situation, it is expected that Sputnik V will quickly meet the shortage of vaccine in India.

Advertisement
Advertisement