scorecardresearch
 
Advertisement

Corona: शरीर के साथ मन पर भी हो रहा असर, Yoga, Healing और परंपरागत थेरेपी से करें चित्त को शांत

Corona: शरीर के साथ मन पर भी हो रहा असर, Yoga, Healing और परंपरागत थेरेपी से करें चित्त को शांत

कोरोना सिर्फ तन पर ही नहीं मन पर भी हमला कर रहा है. तन का इलाज तो डॉक्टर कर रहे हैं. लेकिन मन के इलाज का क्या? शारारिक चोट पहुंचाने के साथ कोरोना संक्रमण मरीज को मानसिक तौर पर भी तोड़ देता है. इस बीमारी के कई पहलू हैं जैसे आइसोलेशन, डर, तनाव, अवसाद, आदि. डॉक्टर शारीरिक तौर पर ऐसे मरीजों को ठीक कर तो देते हैं लेकिन मानसिक तौर पर उन्हें स्वस्थ होने में काफी वक्त लगता है. ऐसे में योग, हीलिंग और परंपरागत थेरेपी लोगों को काफी मदद कर रही है, जो पॉजिटिव एनर्जी से चित्त को शांत करती है और मन में उल्लास भर देती है.

Coronavirus attacks not only the body but also creeps on the mind. Along with causing physical infection, corona infection also breaks the patient mentally. There are many aspects to this disease like isolation, fear, stress, depression, etc. Doctors heal such patients physically, but it takes a lot of time for them to recover mentally. In such a situation, yoga, healing, and traditional therapy are helping people a lot by calming their mind and filling it with positive energy. Watch this video.

Advertisement
Advertisement