scorecardresearch
 
Advertisement

Mehul Choksi को लाने गए Jet का किराया 8.46 लाख प्रति घंटा! अब तक करोड़ों खर्च

Mehul Choksi को लाने गए Jet का किराया 8.46 लाख प्रति घंटा! अब तक करोड़ों खर्च

मेहुल चौकसी को भारत लाने के लिए देश की जांच एजेंसियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. भारतीय एजेंसियों की एक स्पेशल टीम डोमिनिका में मौजूद है. इसमें सीबीआई के दो अधिकारी, प्रवर्तन निदेशालय के दो अधिकारी और सीआरपीएफ के लोग हैं. चौकसी को वापस लाने के इस मिशन की अगुवाई शारदा राउत को दी गई. जो बैंकिंग फ्रॉड्स के मामले देखने वाली सीबीआई टीम की हेड हैं. मेहुल चौकसी को भारत लाने के लिए ये अधिकारी बॉम्बार्डियर ग्लोबल-500 जेट से गए हैं. इस विमान का एक घंटे का किराया ही करीब आठ लाख 46 रुपये है. एंटीगा जाने में सोलह से सत्रह घंटे लगते हैं. इस लिहाज से एक तरफ का किराया करीब डेढ़ करोड़ बैठता है. रूट अलग होने की वजह से आने का किराया पौने तीन करोड़. यानी सिर्फ विमान किराया चार से साढ़े चार करोड़. इसमें जीएसटी शामिल नहीं है. इसमें अतिरिक्त खर्च भी शामिल होगा.जानिए पूरा खर्च.

The Bombardier Global 5000 jet that has reportedly been hired to bring back fugitive diamantaire Mehul Choksi from the Caribbean nation of Antigua costs about Rs 8.46 lakh an hour of flying for charters. Know how much will it cost India to fly back Mehul Choksi.

Advertisement
Advertisement