scorecardresearch
 
Advertisement

बच्चों को Vaccine जल्द! DCGI ने Covaxin के ट्रायल को दी मंजूरी

बच्चों को Vaccine जल्द! DCGI ने Covaxin के ट्रायल को दी मंजूरी

कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में एक और बड़ा कदम उठाया गया है. गुरुवार को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल की मंज़ूरी दे दी है. पहले कोरोना वैक्सीन पर निगाह रखने वाली सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने इसके ट्रायल की सिफारिश की थी. जानकारी के मुताबिक, भारत बायोटेक की ओर से ये ट्रायल 525 वॉलंटियर्स पर किया जाएगा. ये 2 से 18 साल के बच्चों पर किया जा रहा कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल का फेज़ 2 और फेज़ तीन होगा. ट्रायल के दौरान पहली और दूसरी वैक्सीन का डोज़ 28 दिनों के अंतर पर दिया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Drugs Controller General of India (DCGI) has approved Bharat Biotech’s Covaxin to conduct the Phase 2-3 clinical trials on children aged 2-18 years. Bharat Biotech will conduct the clinical trials on 525 healthy volunteers in the below 18 age group. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement