COVID-19 Vaccination: केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा है कि ऐसे लोग जो कोविड से संक्रमित हुए और लैब टेस्ट में पॉज़िटिव पाए गए हैं, वे कोविड से ठीक होने के तीन महीने बाद ही कोविड-19 वैक्सीनेशन ले सकते हैं. इस वैक्सीनेशन में एहतियाती खुराक यानी बूस्टर डोज़ भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव विकास शील ने 21 जनवरी को अपने पत्र में लिखा है कि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की बूस्टर डोज़ को लेकर पिछले कुछ समय से मार्गदर्शन के लिए अनुरोध मिल रहे थे. राज्यों को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा है, 'लैब टेस्ट में SARS-2 Covid-19 से संक्रमित पाए गए लोगों के मामले में, एहतियाती खुराक सहित सभी कोविड वैक्सीन तीन महीने के लिए नहीं दी जाएंगी.' पत्र में आगे लिखा गया है कि यह मार्गदर्शन वैज्ञानिक साक्ष्य और राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीजीएआई) की सिफारिश पर आधारित है.