scorecardresearch
 
Advertisement

कहीं अस्पताल में बेड नहीं, कहीं ऑक्सीजन के सिलेंडर खत्म, देखें 7 मिनट में प्राइमटाइम

कहीं अस्पताल में बेड नहीं, कहीं ऑक्सीजन के सिलेंडर खत्म, देखें 7 मिनट में प्राइमटाइम

कोरोना की मार देश पर भारी पड़ रही है. पहली बार कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है. अमेरिका में जहां 21 दिन में नए केस 1 लाख से 2 लाख हुए थे, लेकिन भारत में सिर्फ 10 दिन लगे हैं. पूरे देश में जिस तरह के हालात हैं, उससे लग रहा है कि सब कुछ आउट ऑफ कंट्रोल है. सिस्टम पूरी तरह से लाचार है. ना बेड है, ना ऑक्सीजन और ना डॉक्टर्स का इंतजाम है. कोरोना से ज्यादा लोग इलाज की कमी की वजह से दम तोड़ रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर जैसे बड़े शहरों का बुरा हाल है. सवाल उठ रहा है कि आखिर कहां रुकेगी ये रफ्तार?

India sees over 2 lakh Covid infections for the first time since the pandemic began more than a year ago. Crematoriums and burial grounds are overflowing with bodies. And hospital systems are collapsing. The current situation in the country is a concern for all. Watch the glimpses of prime time.

Advertisement
Advertisement