चीन जिस तरह से कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर तिलमिला रहा है और दुनिया को धमका रहा है, उससे चीन पर चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत बिलकुल फिट बैठती है. लेकिन चोर कितना भी शातिर हो, अपने गुनाह का कोई न कोई सबूत छोड़ ही देता है. और अब कोरोना वायरस को लेकर दुनिया ने सबूतों की तलाश तेज कर दी है. जिसमें शक की हर सूईं चीन की तरफ जाकर ही रूक रही है. एक ब्रिटिश अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के नमूनों में चीन की चालबाजी के सबूत ढूंढ लिये हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
British intelligence agencies now believe it is "feasible" that the Covid-19 pandemic began with a coronavirus leak from a Chinese bio laboratory, a media report said on Sunday. The origins of the Covid-19 remain a widely debated topic, with some scientists and politicians maintaining that the possibility of a lab leak of the deadly virus exists. Watch this report.