scorecardresearch
 
Advertisement

South Africa में सामने आया Corona का नया वैरिएंट, UK ने इन 6 देशों से उड़ानें की बैन

South Africa में सामने आया Corona का नया वैरिएंट, UK ने इन 6 देशों से उड़ानें की बैन

कोरोना के एक नए वैरिएंट से दुनिया में हड़कंप मच गया है. दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहले मिला ये वैरिएंट B.1.1.529 बहुत तेजी से संक्रमण फैलाने की क्षमता रखता है. इस वैरिएंट के करीब 30 म्यूटेशंस मिले हैं. अबतक किसी और कोरोना वैरिएंट के इतने म्यूटेशंस नहीं हुए. ये वैरिएंट अपने रूप तो तेजी से बदल रहा है लेकिन ये कितना घातक है, इसका वैज्ञानिक अभी आकलन नहीं कर सके हैं. उधर, इस नए वैरिएंट के मद्देनजर यूके ने दक्षिण अफ्रीका समेत 6 देशों से फ्लाइट पर बैन लगा दिया है. भारत समेत दुनिया के अन्य देश भी अलर्ट हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

A new variant has been found in South Africa. The new variant B.1.1.529 which is being called Omicron is highly contagious and more than 30 mutations has been detected of the same virus variant. The UK has banned flights from 6 countries including South Africa. Watch this report.

Advertisement
Advertisement