scorecardresearch
 
Advertisement

International यात्रा के लिए नए दिशानिर्देश जारी, इन देशों के यात्रियों के लिए भारत आगमन के बाद Covid-19 टेस्ट जरूरी

International यात्रा के लिए नए दिशानिर्देश जारी, इन देशों के यात्रियों के लिए भारत आगमन के बाद Covid-19 टेस्ट जरूरी

साउथ अफ्रिका में पाए गए नए कोरोना वायरस वैरिएंट को देखते हुए भारत ने अब अपने अंतराष्ट्रीय यात्रा के दिशानिर्देशों को बदला है. पहले 2020-21 में भारत ने तीन देशों को वॉच लिस्ट में रखा था. लेकिन, अब लिस्ट में कई और देशों को जोड़ा गया है. नए दिशानिर्देशों के अनुसार- साउथ अफ्रिका, बांग्लादेश, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, बोत्सवाना और जिम्बाब्वे. इन देशों से आने वाले यात्रियों को फ्लाइट लेने के 72 घंटे पहले RT-PCR निगेटिव टेस्ट देनी होगी. और भारत आगमन के बाद अपना स्वाब का नमूना देना होगा. देखें आज तक संवाददाता मिलन शर्मा की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement