scorecardresearch
 
Advertisement

संक्रमण से निडर Corona काल में उड़ रही Covid Protocol की धज्जियां, देखें रिपोर्ट

संक्रमण से निडर Corona काल में उड़ रही Covid Protocol की धज्जियां, देखें रिपोर्ट

कोरोना से लड़ाई में सबसे बड़ी मुश्किल सामने आ रही है. गांवों में टीके को लेकर जहां भ्रम फैला है वहीं कोरोना से बचाव के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. एक तरफ लोग वैक्सीन से डर को लेकर बहाने बना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अंधविश्वास के आयोजन में कोविड प्रोटोकॉल तोड़ रहे हैं. वाराणसी से सटे सारनाथ के छाही गांव की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो किसी को भी हैरान कर सकती है. बताया जाता है कि इलाके के ग्राम प्रधान ने पंचायत चुनाव जीतने के बाद मन्नत उतारने के लिए कड़ाह पूजन का आयोजन किया था. आयोजन ग्राम प्रधान ने किया था और दूर-दूर से लोग बुलाए गए थे. आस्था के आगे कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियों की तस्वीरें पहले भी य़ूपी के कई इलाकों से आ चुकी हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

No masks, no social distancing and Covid-19 protocol tossed away. This was the seen at Sarnath's village. In a religious event, organised by Gram Pradhan of the village, people were seen flouting corona guidelines. Watch the video.

Advertisement
Advertisement